इस कार्ड की सदस्यता के अंतर्गत वह सदस्य आते हैं जो काम काजी होते हैं और अपने कार्यस्थल पर ही शाकाहारी उत्पादों की उपलब्धता चाहते हैं।
साधारण भाषा में इसे संयुक्त या पेशेवर कार्ड भी कहा जा सकता है क्यों कि इसमें दुकान अथवा कंपनी में कार्य करने वाले कई कर्मचारियों को एक साथ सदस्यता देने का विकल्प भी होता है और उसके लाभ अथवा ऑफर्स भी स्पेशल होते हैं।इस कार्ड के अंतर्गत दो श्रेणियों ए तथा बी में फल सब्जियां एवं राशन उपलब्ध होते हैं।